ये ऑनलाइन कोर्स पास्टर रिक वारेन के पर्पस ड्रिवेन एसेंशियल का रूपांतरण है
कोर्स के नियमावली के लिए यहां क्लिक करे कॉपीराइट © 2019 स्येडलबेक चर्च , पीस प्लान , 1 स्येडलबेक पार्कवे , लेक फारेस्ट , सी ये 92630 यूएसए
सारे आधिकार आरक्षित है | इस प्रकाशन का कोई भी हिस्सा किसी भी रीती या तरीकेसे पुनः पेश या बाटा न जाए ,या किसी डाटाबेस में या पुनःप्राप्ती सिस्टम में न हो, बिना लेखक के लिखित पूर्व अनुमति के |
स्येडलबेक चर्च , 1 स्येडलबेक पार्कवे , लेक फारेस्ट , सी ये 92630 यूएसए
स्वागत हे
ये मेरी इच्छा है आपके जीवन और कलीसिया के लिए की वो परमेश्वर के द्वारा आशीषित हो जब हम अकल्पनीय बातों को मिलकर करते है |
एकसाथ , प्रभु जिसकी ज्यादा सुधि रखता है उसकी सुधि रखे :उसके भटके हुए संतान मिले ,"इन छोटों की " की सुधि ले और उसकी कलीसिया बढ़ाए, जो की ,संगती के द्वारा गर्मजोशी से बढे ,शिष्यता की गहराई में ,सेवकाई की चौडाई से , और पुरे संसार में सुसमाचार के द्वारा | यही तो परमेश्वर चाहता है |
स्येडलबेक चर्च में , हम हमारे आउटरीच प्रयासों को केन्द्रित करते है पांच बातों के करने पर जो यीशु ने पृथ्वीपर की अपनी सेवकाई के दौरान किया , पांच बातें जिसे हम पीस प्लान कहते है | ये हमारी इच्छा है की केन्द्रित हो जो यीशु ने किया उन्ही बातों को ही नहीं परन्तु संसार की कलीसियाओं को सशक्त करे की वो भी उन बातों को करे |
परमेश्वर आपके कलीसिया के साधारण लोगों को असाधारण रीती से इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो जाए |
मै बहुत आनंदित हु की आप इस उत्साहपूर्ण और संसार-को बदलने वाले अभियान की पहली पंक्ति में शामिल हो |